Posts

Showing posts from December, 2018

साहब का बिज़नेस प्लान

 बिज़नेस प्लान भरी जवानी में  सरकारी मुलाजिम हुए साहब को कई बरस हो चुके थे, जनाब सरकारी मुलाजिम रह कर उकता गए थे,और उकताते भी क्यूं न जब जवानी की सीढ़ियों  पर पहुचे भी नही थे कि यु. पी. एस. सी. की कनिष्ठ सेवा में अधिकारी हो गये वो भी पहले ही प्रयास में। बड़े दिनों से लहर चल रही थी एंटरप्रेन्योरशिप की। आस पास के लोगों को देख कर भी मन में बड़ा उमंग होता रहा। कुछ दिन पहले ही दफ्तर में, बड़े बाबू बेटे के नाम पर बड़ी बर्गर कंपनी की फ्रेंचाइजी मिलने की मिठाई खिला गए थे। मध्याह्न भोजन में वहीं से खाना भी आ रहा था। दफ़्तरी की फोटोकॉपी की दुकान पर किसी को कहते सुना था कि बड़े साहब भी अपनी पत्नी के नाम से कोई बड़ा स्पा खोल लिए हैं। अब साहब को सभी साथियों के चेहरों पर सुकून दिखने लगा था। नौकरी में दिन ब दिन बढ़ती तकलीफ़ के बीच सभी ने एक वैकल्पिक व्यवस्था कर ली थी। सभी लगभग यही सोच रहे थे कि इस नौकरी के भरोसे रहे तोह न सुकून से नौकरी कर पाएंगे न जीवन में आगे ही कुछ कर सकेंगे। बड़े दिनों तक विचार मग्न रहे, पत्नी से भी बातचीत की। कुछ मित्रों से बात करके निष्कर्ष निकाला कि व्यापार करने के लिए बड़ी सारी